उत्तराखंडराज्य

पासपोर्ट सेवा आपके द्वार: अब चकराता और चंबा में होंगे मोबाइल वैन कैम्प

पासपोर्ट सेवा आपके द्वार: अब चकराता और चंबा में होंगे मोबाइल वैन कैम्प

पासपोर्ट सेवा आपके द्वार: अब चकराता और चंबा में होंगे मोबाइल वैन कैम्प

उत्तराखंड में पासपोर्ट बनाना हुआ अब और आसान

6 से 7 नवंबर चकराता और 12 से 14 नवंबर, 2025 चंबा में लगेंगे पासपोर्ट मोबाइल वैन कैम्प

देहरादून। उत्तराखंड, देहरादून के क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी श्री विजय शंकर पांडेय ने बताया कि क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, देहरादून द्वारा दिनांक 6 से 7 नवंबर चकराता, देहरादून  और 12 से 14 नवंबर, 2025  के दौरान चंबा, टिहरी गढ़वाल में पासपोर्ट मोबाईल वैन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है | यह कैम्प इस कार्यालय का क्रमशः 14वां एवं 15वां ऐसा प्रयास है | पूर्व में अब तक कुल 13 पासपोर्ट मोबाईल वैन कैम्प, नई टेहरी, कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल,  घनसाली  टिहरी गढ़वाल, मुख्य शहर रुद्रप्रयाग,  उत्तरकाशी, अगस्तमुनि रुद्रप्रयाग, खटीमा उधम सिंह नगर, चंपावत, बागेश्वर,  आई.सी.एफ.ए.आई विश्वविद्यालय, देहरादून, पिथौरागढ़ तथा गोपेश्वर चमोली में आयोजित किए जा चुके हैं | पूर्वोक्त 13 कैम्पों मे कुल 1875 ऑनलाईन अपॉइन्ट्मन्ट जारी किए गए और लगभग 1430 आवेदन प्रोसेस करके पासपोर्ट जारी करने की प्रक्रिया सम्पन्न की जा चुकी है |
पासपोर्ट मोबाईल कैम्प आयोजनों में आवेदकों द्वारा उत्साहपूर्वक भाग लिया जाता  रहा है और हमारे इस ‘सरकार आपके द्वार’ सेवा की  सभी के द्वारा प्रशंसा की जा रही है | प्रदेश के नागरिकों की सुविधा के लिए भविष्य में भी इस प्रकार के कैम्प करने के लिए भी क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, देहरादून  कटिबद्ध है |

Related Articles

Back to top button